स्वाट टीम और परतापुर पुलिस ने किया थार कार लूट का खुलासा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। परतापुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने रिठानी स्थित यूको बैंक के निकट से हुई थार कार लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी के पास से कार को बरामद कर लिया है।
परतापुर क्षेत्र के रिठानी में बुधवार की रात्रि लुटेरों ने थार कार के मलिक से हथियारों के बल पर थार कार को लूट लिया था। परतापुर थाना पुलिस और स्वाट टीम ने प्रभारी संजय पाण्डे की संयुक्त टीम द्वारा थाना परतापुर मेरठ मे दिनांक 13/12/23 को रिठानी क्षेत्र के यूको बैंक के पास से हुई थार गाड़ी की लूट की गयी थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी अभिजीत उर्फ सागर पुत्र ब्रह्म सिह निवासी दतियाना थाना सिम्भावली जिला हापुड को लूटी गई थार गाड़ी न0 UP 16 CZ 3209 सहित महरौली बम्बा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना का 24 घण्टे में खुलासा कर दिया।
एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम की सराहना करते हुए इनाम की भी घोषणा की है। गिरफ्तार आरोपी अभिजीत को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तयारी कर रही है।