मंगल पांडे नगर में पहले अर्बन फॉरेस्ट का लोकार्पण

Share post:

Date:


शारदा न्यूज, मेरठ। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल रोटरी क्लब साकेत तथा नगर निगम के संयुक्त प्रयास से मंगल पांडे नगर में शहर का पहला शहरी वन विकसित किया गया है। गुरुवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सैनी ने शहरी वन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक गुप्ता ने की जबकि संचालन प्रोजेक्ट चेयरमैन विवेक गर्ग द्वारा किया गया। ग्रोइंग पीपल और नगर निगम साथ मिलकर मेरठ में ऐसे 50 शहरी वन विकसित करने करने जा रहा है।

 

इस अवसर पर बोलते हुए कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि धरती मां हम सबको अपनी गोद में पालती है, हम सब का पोषण करती है, तो हम लोगों की भी जिम्मेदारी है कि हम इसका संरक्षण करें। इसे हरा भरा रखें और धरती पर कचरे के ढेर ना लगाएं। उन्होंने संस्था के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वह मेरठ में ऐसे और शहरी वन लगाने में पूरा सहयोग करेंगे।

 

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब पर्यावरण और जल संरक्षण संबंधी अभियानों को लगातार चलता रहा है। रोटरी क्लब का प्रयास है कि वह आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह पार्क एक शुरुआत है अभी मेरठ में ऐसे बहुत से पार्क बनाए जाएंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरपाल सैनी ने कहा कि नगर निगम शहर में लगातार कचरे को खत्म करने के लिए काम कर रहा है। अब तक 65 कचरा स्थलों का सौंदर्यकरण किया जा चुका है। अब निगम ग्रोइंग पीपल संस्था के साथ मिलकर 50 जगह मिनी फॉरेस्ट विकसित करने जा रहा है। ग्रोइंग पीपल की अध्यक्षा अदिति चन्द्रा ने बताया कि देखभाल के अभाव में लोगों ने इस पार्क को कचरा घर बना दिया था। अर्बन फॉरेस्ट बनाने से पहले पार्क से 20 ट्रक कचरा निकाला गया तथा 25 ट्रक साफ मिट्टी डलवाई गई। इसके बाद खाद और अन्य जरूरी दवाइयां डालकर मिट्टी को तैयार किया गया तथा पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि 2 वर्षों तक पार्क की देखभाल रोटरी क्लब और उनकी संस्था मिलकर करेंगे। रोटरी क्लब साकेत के अध्यक्ष मनीष संगल ने सभी अतिथियों तथा आगंतुकों को धन्यवाद दिया।

 

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद एचएनराउत, वार्ड 16 पार्षद अनुराधा, महेश चौहान, प्रोजेक्ट चेयरमैन विवेक गर्ग, प्रोजेक्ट को चेयरमैन राजीव अग्रवाल, बीवीजी मेरठ के हेड सलिल कुमार शैल, एसबीएम मेरठ टीम से आशीष कुमार तथा अंकुर गौतम, आईईसी टीम से युवराज, दीपक कुमार, प्राची, आदित्य, जयराज, अनिकेत तथा संजीव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बौद्धगया मंदिर प्रबंधन की नियमावली में न हो बदलाव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व विरासत महाबोधि सहाविहार बौद्धगया का...

तामपान के साथ मेरठ में बदलने लगा मौसम का मिजाज

दिन में चलने लगे कूलर और एसी, रात में...

होली पर मिला महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर का उपहार

विकास भवन में प्रदेश के राज्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने...