Monday, July 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutगौवंश अनुसंधान संस्था का मुद्दा उठा लोकसभा में

गौवंश अनुसंधान संस्था का मुद्दा उठा लोकसभा में

शारदा न्यूज़, मेरठ। लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत हापुड़ में केन्द्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान का कार्य शीघ्र आरंभ कराए जाने के सम्बन्ध में आग्रह किया।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मेरठ में गोवंश पर अनुसंधान को समर्पित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान है। यह संस्थान सेना द्वारा 30 वर्ष की लीज पर दी गई 32 एकड़ भूमि पर स्थित है। इस भूमि की लीज जुलाई 2025 में समाप्त हो रही है तथा अपने बढ़ते हुए कार्यों का संपादन करने के लिए संस्थान का विस्तार करने हेतु अतिरिक्त न्यूनतम 100 एकड़ भूमि की आवश्यकता संस्थान को है। संस्थान को अपेक्षित भूमि उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप मेरे ही संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत हापुड़ जनपद में बाबूगढ़ के निकट 150 एकड़ भूमि का आवंटन प्रदेश सरकार द्वारा संस्थान को किया गया है तथा यह भूमि दिनांक 23 अगस्त 2023 को संस्थान को हस्तांतरित हो गई है।

 

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि उपरोक्त भूमि पर संस्थान के नवीन भवन का शिलान्यास कर शीघ्र निर्माण आरंभ कराए जाने का कष्ट करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments