फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड – की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने से प्रधानाचार्य व शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और अभी स्कूलों में आधा सिलेबस ही पढ़ाया गया है। एक दिन में दो पेपर होने से छात्र परेशान हैं।
इस वर्ष भी परीक्षाएं जल्द खत्म करने की तैयारी है। पिछले वर्ष परीक्षाएं 14 दिन में संपन्न करा दी थीं। इस वर्ष परीक्षाएं 12 दिन में पूरी होंगी। सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्य पेपरों में गेप कम होने से छात्र परेशान हैं। दो पेपर एक साथ दिए गए हैं। हालांकि बोर्ड इसको लेकर अलग दलील देने में जुटा है। केके इंटर कॉलेज के अध्यापक राजेश त्यागी का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष दसवीं के कॉमर्स छात्र को 22 फरवरी की सुबह हिंदी और शाम को कॉमर्स की परीक्षा देनी होगी। ऐसे में दोनों बड़े पेपर छात्र एक साथ कैसे देंगे।
अतिरिक्त कक्षाएं चलेंगी
जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। सिलेबस पूरा कराने के लिए अब स्कूलों को अतिरिक्त कक्षाएं चलानी होंगी। कायस्थ बड्डा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. नारायण शरण का कहना है कि कार्यक्रम के हिसाब से ही परीक्षा की तैयारी कराएंगे।
पहली पाली में आधा घंटे की राहत
परीक्षा के दौरान पहली पाली के परीक्षार्थियों को पिछले सालों के मुकाबले सर्दी के चलते थोड़ी राहत दी गई है। अभी तक पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से होती थी, लेकिन अब वह 8:30 बजे से होगी। ऐसे में छात्रों को आधा घंटे की राहत दी गई है।
इस बार छात्र धूमधाम से मनाएंगे होली
बोर्ड परीक्षाएं बारह दिन में खत्म हो रही हैं। अंतिम पेपर 9 मार्च को है और होली 25 मार्च को मनाई जाएगी। अक्सर बोर्ड परीक्षा के दौरान होली होने की वजह से छात्र पर्व ठीक से नहीं मना पाते थे। इस वर्ष छात्र धूमधाम से होली मनाएंगे।