Home उत्तर प्रदेश Meerut सांसद ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की

सांसद ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की

0
सांसद राजेंद्र अग्रवाल
  • आरडीएसएस वाली कंपनी की लापरवाही उजागर।

शारदा न्यूज, मेरठ। हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान केंद्र सरकार की योजना आर. डी. एस. एस. के अंतर्गत मेरठ जिले के विभिन्न विधुत खंडों मे होने वाले कार्यों मे देरी एवं लापरवाही के लिए जिम्मेदार कंपनी पर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने तथा कार्य समय पर पूर्ण कराए जाने की मांग की।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस दौरान लोकसभा मे बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजना आर. डी. एस. एस. के अंतर्गत मेरठ जिले के विभिन्न विधुत खंडों मे बिजली संबंधी कार्य के कार्यान्वयन हेतू एक कंपनी को काम सौंप गया है परंतु उसकी कार्य करने कि गति अत्यंत धीमी है। जिला विधुत समिति कि गत दो बैठकों के दौरान संज्ञान मे आया है कि उक्त फर्म को अधीक्षण अभियंता द्वारा निरंतर अनेकों स्मरण पत्रों से कार्य करने के लिए कहे जाने के बावजूद भी उक्त कंपनी द्वारा कार्य नहीं किया गया है। जिस कार्य को दिसम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए था उसमे अभी तक सिर्फ 6 प्रतिशत ही कार्य हुआ है। इतना ही नहीं जिला विधुत समिति कि बैठक मे भी लगातार इस विषय पर संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों से बात करने पर कोई संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हो रहा है।

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि आर. डी. एस. एस. के अंतर्गत मेरठ जिले के विभिन्न विधुत खंडों मे बिजली संबंधी कार्य के कार्यान्वयन हेतू जिम्मेदार उक्त कंपनी कि कार्यप्रणाली कि समीक्षा की जाए तथा उक्त कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here