- 17 जिलो में 10,75,819 छात्र-छात्राएं पंजीकृत, यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। यूपी बोर्ड दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेंगी। गुरुवार को शासन की ओर से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
मेरठ जिले में इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में 22573 बालक और 19257 बालिकाएं हिस्सा लेंगे। कुल 41830 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बारहवीं में 23311 बालक और 16754 बालिका परीक्षा में शामिल होंगे। 10वीं, 12वीं में कुल 81895 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे।
मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 17 जिलों में इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 10,75,819 छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं। दसवीं में 3,10,363 बालक और 2,55,322 बालिका और बारहवीं में 3,00,853 बालक और 2,09,281 बालिका शामिल हो रही है।