Home Meerut मुआवजा राशि को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

मुआवजा राशि को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

0

– मेरठ मेट्रो के लिए दिल्ली रोड पर जमीन अधिग्रहण कर तोड़ी जाएंगी 60 दुकानें


शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली रोड पर होने वाले जमीन अधिग्रहण की जद में आने वाले व्यापारियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कहा कि उनकी दुकानों को तोड़कर जमीन ली जाएगी, ऐसे में उन्हें नए सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा देने के साथ ही दुकानों में होने वाले नुकसान की भरपाई भी जमीन अधिग्रहण से पहले प्रशासन को करके देनी होगी।

व्यापारियों ने डीएम दीपक मीणा को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि मेट्रो प्रोजक्ट के लिए देहली रोड पर बहादुर मोटर्स से लेकर जगदीश मण्डप तक लगभग 60-65 दुकानों, प्रतिष्ठानों की भूमि का अधिग्रहण होना है। इसके सम्बन्ध में एडीएम एवं आरआरटीएस द्वारा पिछले डेढ़ वर्षों से आपत्तियां मांगी गई और भूमि-स्वामियों ने दर्ज भी कराई। लेकिन आज तक प्रशासन और आरआरटीएस द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब या आश्वासन नहीं दिया गया है। प्रशासन द्वारा हर प्रतिष्ठान पर लाल रंग के निशान लगाये गये, जोकि दशार्ते है कि प्रशासन को इतनी भूमि की आवश्यकता है। लेकिन अखबार में और भूस्वामियों को भेजे गये नोटिस में क्षेत्रफल कम दशार्या गया है। इसका विरोध करने पर आरआरटीएस द्वारा केवल मौखिक आश्वासन दिया गया कि इस क्षेत्रफल को प्रशासन अपने रिकार्ड में ठीक कर लेगा।

लेकिन भूस्वामियों को अभी तक लिखित में नहीं दिया गया कि वास्तव में कितना क्षेत्रफल अधिग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि मुआवजे की दर का भी आज तक कोई जिक्र नहीं किया कि किस दर से मुआवजा दिया जायेगा। क्योंकि सम्पूर्ण पूरबी एवम पश्चिमी दिल्ली रोड पर केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान है, यहाँ कोई भी आवासीय भूमि नहीं है तो हमें कामर्शियल और नये सर्किल रेट पर मुआवजा मिलना चाहिए।

इस दौरान हरबंस सिंह, ऊषा रानी, अनिल कुमार, अरुण कुमार, अजय कुमार और मुनीश भारद्धाज आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here