मेरठ। रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई। जिले भर में परीक्षा के लिए 40 केन्द्र बनाए गए थे जिनपर 22,131 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान केन्द्रों पर दूसरे जिलों से परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों के परीजनों की भी मौजूदगी रही। परीक्षा में पूछे गए सवालों में एक सवाल था कि कौन सी गैसें अम्लीय वर्षा के लिए उत्तरदायी हैं। विकल्प के रूप में नाइट्रोजन, आक्सीजन, ओजोन, सल्फर डाइआक्साइड व नाइट्रिक आक्साइड दिया गया था। जिसका सही उत्तर सल्फर डाइआक्साइड व नाइट्रिक आक्साइड रहा।
सीटेट परीक्षा के लिए निर्धारित कुल 40 परीक्षा केंद्रों पर 22,131 परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई जिसमें पहली पाली में 85 व दूसरी पाली में 81 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। सिटी कोआर्डिनेटर व केएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न आए थे। पहले भाग में बाल विकास व शिक्षा शास्त्र, दूसरे में गणित व विज्ञान तीसरे भाग में सामाजिक अध्ययन व सामाजिक विज्ञान, चौथे में अंग्रेजी व हिंदी। तथा पांचवें भाग में भी अंग्रेजी व हिंदी विषय के सवाल थे। मेरठ में सीटेट की परीक्षा देने के लिए आसपास के शहरों से भी अभ्यर्थी यहां आए थे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना था, परीक्षा शुरू होने का समय सुबह 9.30 था जबकि परीक्षार्थियों को सुबह करीब 7:30 बजे ही सैंटरों पर बुलाया गया था।