– 10 से 17 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित हो रही नेशनल पैरा एथलीट प्रतियोगिता – विभिन्न खेलों में मेरठ के दस खिलाड़ी दिखाएंगे दम
प्रेमशंकर, मेरठ। मेरठ का नाम खेल उत्पादों के लिए जाना जाता है लेकिन यही मेरठ की पहचान नहीं है। यहां से निकले दर्जनों खिलाड़ियों ने भी विश्व स्तरीय खेल प्रतियोतिगाओं में देश का नाम रोशन किया है। अब एक साथ मेरठ के दस पैरा खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करने के लिए दिल्ली में अपना दम दिखाएंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में 10 दिसंबर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता में मेरठ के दस पैरा खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें जैनब खातून पावर लिफ्टिंग, सुमित कुमार पावर लिफ्टिंग, शायरा पावर लिफ्टिंग, फतिमा खातून एथलेटिक्स, शावेद एथलेटिक्स, अनमोल वशिष्ठ एथलेटिक्स, उमेश कौशिक एथलेटिक्स, दीपा कुमारी एथलेटिक्स, आयुष गोयल एथलेटिक्स व दीपक जावला का नाम बेडमिंटन प्रतियोगिताओं के लिए शामिल किया गया है।
– बुलंद हौसलों के धनी है यह खिलाड़ी
मेरठ से एक साथ किसी भी प्रतियोगिता के लिए पहली बार इतने पैरा खिलाड़ियों का चयन हुआ है। हालांकि इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को किसी पहचान की जरूरत नहीं है लेकिन कई खिलाड़ी अभी भी अपनी पहचान हासिह करने के लिए पसीना बहा रहे है।
– संसाधनों के आभाव में करते है अभ्यास
पैरा खिलाड़ियों को भी दूसरे खिलाड़ियों की तरह वह सभी संसाधन मिलने चाहिए जो सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाते है। लेकिन यह हमेशा इन संसाधनों के आभाव में ही अपना पसीन बहाते है। कई खिलाड़ियों ने पहचान छिपाने की शर्त पर बताया कि उनके सामने सबसे बड़ी समस्या आर्थिक स्थिति को लेकर है। एक खिलाड़ी का चयन दक्षिण अमेरिका के देश पेरू में होने वाली अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो चुका था। लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वह उसमे शामिल नहीं हो सका था। इस खिलाड़ी ने सांसद से लेकर विधायकों, जिलाधिकारी तक से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने मदद नहीं की। अब इस खिलाड़ी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।