- ओके रिपोर्ट मिलते ही परिषद टाउनशिप की कवायद करेगा तेज, दिल्ली रोड पर बनेगी टाउनशिप ____________________________________________________________________
मेडा। जनपद मेरठ की इंटीग्रेटेड टाउनशिप की टक्कर में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की टाउनशिप को स्थलीय चयन समिति की रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। समिति की ओके रिपोर्ट मिलते ही परिषद टाउनशिप की कवायद तेज कर देगा। - मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) दिल्ली रोड स्थित परतारपुर और मोहिउद्दीनपुर के बीच 300 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित कर रहा है। इस आवासीय योजना में आवासीय और व्यावसायिक प्लाटों के अलावा फ्लैटेड फैक्टरी का भी कॉन्सेप्ट रखा गया है। अब उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मेडा की टाउनशिप से दोगुना बड़ी 600 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप विकसित करने की तैयारी कर रहा है। टाउनशिप का कॉस्ट सर्वे पूरा हो चुका है और शासन से 200 करोड़ की मंजूरी हो चुकी है।
- पिछले साल दिसंबर माह में लखनऊ से स्थल चयन समिति आई थी। समिति ने गंगा एक्सप्रेस वे और बिजली बंबा बाईपास के बीच तय की टाउनशिप की जमीन का निरीक्षण किया था। अब इस समिति को अपनी रिपोर्ट देनी है।टाउनशिप के लिए चंदसारा, गगोल, ढिकोली, नरहेड़ा, जुर्रानपुर, शाकरपुर, जाहिदपुर, ततीना सानी, सलेमपुर, बाजौट आदि गांवों की जमीन ली लाएगी। परिषद अधिकारियों के मुताबिक किसानों से समझौते के आधार पर जमीन लेने के प्रयास किए जाएंगे। अगर बात नहीं बनी तो अधीगृहण प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
- गंगा एक्सप्रेस वे, हापुड़ रोड और बिजली बंबा बाईपास से कनेक्ट होने के चलते टाउनशिप अपने आप में अनूठी होगी। अधिकारियों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे से भी टाउनशिप को अप्रोच रोड देने की योजना है। इस मामले में परिषद अधिकारियों का कहना है कि, इतनी बड़ी योजना से जमीन देने वाले गांवों का विकास होगा।
- टाउनशिप में 50 फीसदी जमीन पर मकान, प्लाट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्कूल और अस्पताल के साथ टावर आदि के लिए आरक्षण होगा। बाकी जमीन पर सड़क, सीवर, पार्क, हरियाली के लिए आरक्षित होगी। योजना में 30 हजार से ज्यादा मकान और प्लॉट होंगे जहां करीब दो लाख लोग अपने सपनों का घर बना सकेंगे।
- क्या बोले अधिकारी…..
- आवास एवं विकास परिषद गंगा एक्सप्रेस वे के पास 600 हेक्टेयर जमीन पर नई टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। इसके लिए स्थल निरीक्षण समिति ने जमीन का निरीक्षण कर लिया है। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद टाउनशिप का काम तेज कर दिया जाएगा।
- -राजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद मेरठ।
आवास विकास की टाउनशिप को समिति की रिपोर्ट का इंतजार
RELATED ARTICLES